Wednesday, November 10, 2010

सतगुरु नानक प्रगटेया मिटटी जग धुंध चानन होया....

पदमपुर में शुरू हुई "गुरु पर्व " की तयारिया......
गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर होंगे कई कार्यक्रम
प्रभात फेरी से नगर को पवित्र करने का काम शुरू
फोटो कैप्शन : गुरुद्वारा अरोड़ -वंश के तत्वाधान में आयोजित प्रभात फेरी निकालते श्रद्धालु
पदमपुर : 10 नवम्बर : सर्व धर्म प्रिय ऑर्र सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक-देव जी के प्रकाशोत्सव पर 20 नवम्बर से गुरुद्वारा अरोर्वंश में दो दिवसीय विशाल धार्मिक समागम का आयोजन होगा! समागम से पूर्व 9 नवम्बर से ग्यारह दिवसीय प्रभात फेरी पदमपुर शहर में शुरू हो गई है! आज बुधवार को सुबह सवा पांच बजे श्री गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी श्री नानक दरबार गुरुद्वारा एरिया में निकली गयी ! प्रभात फेरी के दोरान लवली -मुकेश जुनेजा, तरुण धमीजा, ललित मिढ़ा,राकेश भठेजा सहित अनेक धार्मिक जानो ने गुरु की अमृत वाणी का मधुर बखान किया! संगतों में "सिमरो वाहे गुरु ", वाहे गुरूजी का खालसा वाहे गुरु जी के फ़तेह" से पुरेएरिया को भक्तिमय रंग दिया !
इससे पूर्व गुरुद्वारा प्रभंधक कमेटी के प्रधान बालकिशन अंगी और सेवादार छोटू भठेजा ने बताया कि 20 नवम्बर को गुरुद्वारा अरोड़-वंश में सुबह 8 बजे श्री अखंड पाठ का प्रकाश होगा व् दोपहर 12 बजे विशाल नगर कीर्तन का आयोजन होगा! इसी रात आठ बजे रात्रि गुरु का दीवान सजेगा! अगले दिन 21 नवम्बर को दोपहर को पथ भोग व् दीवान सजेगा और इस दोरान गुरु का अटूट लंगर प्रसाद बरतेगा ! रात्री 8 बजे से 12 तक फिर गुरु का दीवान सजेगा ! इस दोरान दोनों दिन पंजाब के मशहूर रागी भाई सवरूप सिंह सरूप ,अमृतसर कि कथावाचक बीबी हरप्रीत कौर गुरु वाणी का भाखां करेंगे! इसके अलावा रागी जथा गुरदयाल सिंह ऐलानाबादी ,देस राज सुरीला एंड पार्टी,लवली-मुकेश ग्रुप सहित आधा दर्जन कलाकार शब्द कीर्तन करेंगे !
--

No comments:

Post a Comment