Wednesday, June 24, 2009

रड़क के चलते फ़िर लहुलुहान हुई यूनियन......

पदमपुर : पुरानी रंजिश के चलते ट्रक यूनियन के प्रधान बलकार सिंह पर जसवीर सिंह गुट ने लाठियों से हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह घायल बलकार सिंह को फिलहाल श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया है। उनके सर पर गंभीर चोट लगी है और उनका दायां हाथ टूट गया है।
पदमपुर पुलिस थाना में बलकार सिंह के भतीजे द्वारा दर्ज करवाई रपट के अनुसार बुधवार की सुबह बलकार सिंह और वह ट्रक में खद्दे थे तो इतने में जसवीर सिंह, कुलदीपसिंह, गिरधारी लाल, नाथूलाल, गोरु लाठियों से लेस होकर उनियन में आए और उनपर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। पुलिस ने इस सम्बन्ध में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक इस पुरे मामले में विवाद की जड़ लगभग तीन माह पूर्व हुए झगडे को माना जा रहा है। पूर्व में बलकार सिंह ग्रुप द्वारा पदमपुर के मुख्या बाज़aar में jasveer singh से मारपीट की थी परन्तु राज्यमंत्री गुरमीत सिंह कूनर ने दोनों गुटों का राजीनामा करवा दिया था। बरहाल इस पुरे घटनाक्रम पर srikaranpur के पुलिस उपाधीक्षक रतन लाल नज़र रखे हुए हैं। अतिहात के तोर पर यूनियन में पोलिस जपता लगा दिया है । वहां पर तनाव व्याप्त है॥

Tuesday, June 16, 2009

दुआ पुस्तक भण्डार पर बुक्स और स्पोर्ट्स सामान की नई रेंज

पदमपुर [विज्ञापन]
पब्लिक पार्क रोड पर स्थित दुआ पुस्तक भण्डार पर study & sports assesries की विशाल और नई रेंज उपलब्ध है। प्रतिष्ठान के मालिक सोनू दुआ और घनश्याम दुआ ने बताया की पदमपुर के बच्चों में बढ़ रहे स्पोर्ट्स के क्रेज को देखते हुए हर तरह खेलों का सामान में अच्छी क्वालिटी को प्रमुखता दी गई है। इसके अलावा यहाँ पर बी.एड. से सम्बंधित हर तरह की सामग्री , नवनीत copies, रजिस्टर, कलर्स , classmate ragister, english medium and c.b.s.e. board से सम्बंधित किताबे , रंगीन photostate अथवा बाइंडिंग भी की जाती है।
मतलब छोटी सी जगह पर ढेर सारी सुविधाए ....