Tuesday, December 21, 2010

मोहे रंग दे बसंती यारा ....रंग दे बसंती

मोहे रंग दे बसंती यारा ....रंग दे बसंती
महाराजा अग्रसेन शिक्षण संसथान का वार्षिकोत्सव "आगाज -2011" का आयोजन

पदमपुर, महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित महाराजा अग्रसेन शिक्षण संसथान का वार्षिकोत्सव "आगाज -2011" रंगारंग समारोह पूर्वक मनाया गया शंकर सिनेमा के रंग मंच पर आयोजित संसथान के छात्र छात्राओं ने अपनी अदभुध कला के माध्यम से नववर्ष के उल्लास कोकुद्रती रंगों में उतारा इसके साथ ही इसी मंच पर पदमपुर शहर के एक दर्ज़न सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के सैंकड़ो बच्चों ने बीतने वाले वर्ष क़ी
खटी मीठी यादों को अपनी मनमोहक अदाओं
और सुन्दर नृत्य प्रस्तुतियों से अलविदा कहा।
इस मोके पर कार्यक्रम क़ी मुख्य- अतिथि उपजिलाकलेक्टर श्रीमती रचना भाटिया, नगरपालिका अध्यक्ष बहादुर चंद नारंग,संसथान निदेशक मनोज जिंदल, प्राचार्य के. सी. मित्तल, समाजसेवी पिंकू जिंदल ने अग्रसेन डिग्री कोलेज और अग्रसेन आई. टी. आई क़ी प्रथम स्मारिका का विमोचन किया। कार्यक्रम में कोरिओग्राफर गरिमा बंसल के निर्देशन में महाविधालय क़ी छात्राओं द्वारा प्रस्तुत "खेडां दे दिन चार....",जागो.....,रंग दे बसंती....,जय हो...., जसप्रीत जस्सी के द्वारा प्रस्तुत सूफियाना कलाम ने जमकर वाहवाही लूटी। इसके अलावा आईटीआई के लडको ने भी पंजाबी भांगड़ा पोप म्यूजिक पर जमकर धमाल मचाई। अन्य स्कूलों के छोटे छोटे बच्चों ने राजस्थानी,मारवाड़ी,धार्मिक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दोरान संसथान निदेशक मनोज जिंदल, अध्यक्ष विनोद धानुका ने आभार प्रकट किया। समारोह में अनेक लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच सञ्चालन भोजराज जैन ने किया। इस अवसर पर तहसीलदार नाथू राम भारी, थानाधिकारी कान्ता सिंह , रिटायर्ड कर्नल आगया पाल सिंह सिधु, एडवोकेट मदन लाल बंसल इत्यादि मोजूद थे।