Friday, November 26, 2010

चेक दे पदमपुर ......अंतर महाविधालय प्रतियोगिता का समापन

पदमपुर :प्रतियोगिता में विजेता टीम को सम्मानित करते राज्य मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नरऔरश्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक रुबिंदर सिंह , कोलेज निदेशक शिव दर्शन कुमार गोयल और अन्य !

पदमपुर : गुरमीत सिंह घनश्याम दास कन्या महाविधालय में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविधालय महिला होकी प्रतियोगिता का समापन शनिवार दोपहर को हुआ। प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला गुरमीत सिंह घनश्याम दास कन्या महाविधालय और माँ सरस्वती कन्या महाविधालय के बीच हुआ। जिसमे मेजबान ने 9-0 से विजय हासिल क़ी। कार्यक्रम के मुख्या अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक रुबिंदर सिंह और कार्यक्रम अध्यक्ष राज्य मंत्री गुरमीत सिंह कुन्नर ने विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी नवरीत कौर को चुना गया। इस अवसर पर महाराजा गंगा सिंह विशव-विधालय के प्रतिनिधि सुखजीत सिंह ,भवानी सिंह, निदेशक कर्म सिंह ,शिव दर्शन कुमार गोयल,जय प्रकाश शर्मा आदि मोजूद थे। अंत में प्राचार्य श्री पारितोष आसोपा ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम आयोजन में टीम कोच जगदीप सिंह,दुर्गेश शेखावत और रविंदर पाल का विशेष योगदान रहा।


Thursday, November 18, 2010

"तारों को तोड़ने कि तम्मना होगी ओरो की.. मुझे तो बस सारा आसमान पाना है "...शाबाश सुचेता.

पदमपुर की प्रतिभाशाली लड़की सुचेता वतवानी ने नेट की परीक्षा उतीर्ण कर पदमपुर का नाम रोशन किया है
शहर के जाने माने कमिस्ट प्रेम वतवानी की होनहार पुत्री सुचेता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता - पिता को दिया है गुरमीत सिंह घनश्याम दास कन्या महाविधालय की पूर्व छात्र सुचेता की इस सफलता पर महाविधालय निदेशक श्री शिवदर्शन कुमार गोयल और प्राचार्य डॉ पारितोष आसोपा ने ख़ुशी जाहिर की है
बकोल सुचेता अपनी इस सफलता से खुश है और उसका कहना है
"तारों को तोड़ने कि तम्मना होगी ओरो की.. मुझे तो बस सारा आसमान पाना है "

सफलता
के लिए कोई शोर्ट- कट नहीं होता
सुचेता व् वतवानी परिवार को पदमपुर भास्कर और ब्लागस्पाट की तरफ से बधाई ......

Wednesday, November 10, 2010

सतगुरु नानक प्रगटेया मिटटी जग धुंध चानन होया....

पदमपुर में शुरू हुई "गुरु पर्व " की तयारिया......
गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर होंगे कई कार्यक्रम
प्रभात फेरी से नगर को पवित्र करने का काम शुरू
फोटो कैप्शन : गुरुद्वारा अरोड़ -वंश के तत्वाधान में आयोजित प्रभात फेरी निकालते श्रद्धालु
पदमपुर : 10 नवम्बर : सर्व धर्म प्रिय ऑर्र सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक-देव जी के प्रकाशोत्सव पर 20 नवम्बर से गुरुद्वारा अरोर्वंश में दो दिवसीय विशाल धार्मिक समागम का आयोजन होगा! समागम से पूर्व 9 नवम्बर से ग्यारह दिवसीय प्रभात फेरी पदमपुर शहर में शुरू हो गई है! आज बुधवार को सुबह सवा पांच बजे श्री गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी श्री नानक दरबार गुरुद्वारा एरिया में निकली गयी ! प्रभात फेरी के दोरान लवली -मुकेश जुनेजा, तरुण धमीजा, ललित मिढ़ा,राकेश भठेजा सहित अनेक धार्मिक जानो ने गुरु की अमृत वाणी का मधुर बखान किया! संगतों में "सिमरो वाहे गुरु ", वाहे गुरूजी का खालसा वाहे गुरु जी के फ़तेह" से पुरेएरिया को भक्तिमय रंग दिया !
इससे पूर्व गुरुद्वारा प्रभंधक कमेटी के प्रधान बालकिशन अंगी और सेवादार छोटू भठेजा ने बताया कि 20 नवम्बर को गुरुद्वारा अरोड़-वंश में सुबह 8 बजे श्री अखंड पाठ का प्रकाश होगा व् दोपहर 12 बजे विशाल नगर कीर्तन का आयोजन होगा! इसी रात आठ बजे रात्रि गुरु का दीवान सजेगा! अगले दिन 21 नवम्बर को दोपहर को पथ भोग व् दीवान सजेगा और इस दोरान गुरु का अटूट लंगर प्रसाद बरतेगा ! रात्री 8 बजे से 12 तक फिर गुरु का दीवान सजेगा ! इस दोरान दोनों दिन पंजाब के मशहूर रागी भाई सवरूप सिंह सरूप ,अमृतसर कि कथावाचक बीबी हरप्रीत कौर गुरु वाणी का भाखां करेंगे! इसके अलावा रागी जथा गुरदयाल सिंह ऐलानाबादी ,देस राज सुरीला एंड पार्टी,लवली-मुकेश ग्रुप सहित आधा दर्जन कलाकार शब्द कीर्तन करेंगे !
--

Weldone Madam : आते ही जबरदस्त बैटिंग शुरू..


फोटो : स्वस्थ्य केंद्र का निरिक्षण करती उपखंड अधिकारी
पदमपुर : नव नियुक्त उपखंड अधिकारी (S।D।M।) रचना भाटिया ने शहर भर के सरकारी महकमो का अचानक निरिक्षण किया!सर्वप्रथम उन्होंने पदमपुर के एकमात्र सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र (hospital) का निरिक्षण कर वहां के गरीब मरीजों का हाल चाल पूछा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया उसके बाद वो सीधा पहुंची नगर पालिका भवन में जहाँ उन्होंने बड़े बुजुर्गो और पेंशन धारियों के बकाया प्रकरणों के जानकारी लेकर उनका निस्तारण जल्दी करने के निर्देश दिए!उसके बाद तहसीलदार श्री नाथूराम भरी के साथ उपखंड अधिकारी बिजली विभाग में गयी जहाँ उन्होंने बी पि एल परिवारों के घरों में जल्दी रौशनी पहुँचाने के व्यवस्था करने की बात कही!अंत में तहसील भवन और पंचायत भवन में जाकर ब्लाक स्तर के सभी अदिकारियों को प्रशाशन गावों के संग अभियान को घर घर जाकर प्रचारित करने की बात कही तथा सब अदिकारियों के छुट्टियां २ महीनो तक रद्द कर दी ! इसके अलावा मंगल दोपहर भी उपखंड अधिकारी ने बिजली ,पानी, नहरी, सिंचाई अधिकारीयों की बैठक ली जिसमे नहरी पानी में गंदगी व् सफाई से सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और शहर और नहर को दूषित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए ! नव उपखंड अधिकारी के इस साहसिक प्रयास की शहर भर में चर्चा है "वह मैडम आते ही बढ़िया बल्लेबाजी कर रही हैं॥