Friday, March 20, 2009

जाको राखे साइयां मार सके न कोई....

कहते है जब ईश्वर का साया जिसके साथ हो उस पर कोई विपति नही आती। कुछ ऐसा ही घटित हुआ निकटवर्ती गाव ३ डी डी के ६० वर्षीय जोगेंदर सिंह के साथ। हुआ यु की ये किसान अपने गाव से एक ट्राली सरसों की फसल लेकर पदमपुर नई मंडी में बेचान के लिए आ रहा था पर ज्यो ही २४ बी बी रोड पर भारत गैस सर्विस के गोदाम को क्रोस किया सामने से एक बलेरो गाड़ी आ गई। उस गाड़ी को निकलने के लिए जगह देने के चक्कर में ट्रक्टर को साइड में किया तो उसका स्टेरिंग जाम हो गया और ट्रक्टर सीधा वहां पर बनी पदमपुर जलदाय विभाग की बड़ी डिग्गी में गिर गया। जोगिन्दर सिंह के ट्रक्टर सहित गिरने का द्रश्य एक महिला देख रही थी उसने तुंरत शोर मचाया और जोगेंदर सिंह को वहां के वाशिंदों ने उनको बचा लिया। हलन की इस दुर्घटना में जोगेंदर सिंह की म्हणत की कमाई लगभग ६० हज्जार रुपये की सरसों पानी में डूब गई। प्रशासन ने ५ घंटो की मस्कट के पश्चात कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड़ की क्रेन की सहायता से ट्रक्टर और ट्रोली को पानी में से निकाल लिया।
फोटो : किसान जोगेंदर सिंह ।

No comments:

Post a Comment