Wednesday, March 4, 2009

कुन्नर दी बल्ले - बल्ले .....मंत्री बनकर लोटे कून्नर का जोरदार स्वागत !

पंचायत समिति प्रधान ने पहनाई " पगड़ी "
पदमपुर: राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार पदमपुर में पहुँचने पर श्रीकरनपुर के विधायक स. गुरमीत सिंह कून्नर का बुधवार को जोशीला स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे श्री कून्नर का सर्वप्रथम पदमपुर पंचायत समिति के बाहर समिति द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन कर स्वागत किया गया पंचायत समिति प्रधान पति विरेंदर गोदारा ने श्री कून्नेर को राजस्थानी पगड़ी पहनाई। इसके बाद पंचायत समिति के प्रतिनिधियों, बार संघ सदस्यों और सरपंचो ने श्री कून्नर को फूलों की मालाओं से लाद दिया। श्री कून्नर के साथ इकबाल सिंह भंडाल, डॉक्टर बलवंत बिश्नोई, सत्निंदर सिंह, राकेश सिमर,व्यापार मंडल प्रधान नरेश परनामीसहित सैकडों कार्य-कर्ता मोजूद थे। इसके बाद श्री कून्नर का शहर के बाजारों में जोर दार स्वागत किया गया। लोगों ने मिठियां बांटी और रंग गुलाल उडाकर खुशी का इज़हार किया।
सीधा बोले पर तोल कर बोले मंत्री......
स्वागत समारोह के दोरान अपने भाषण में चुनावी आचार सहिंता lagi होने के कारण बड़ा सोच समझकर बोले। अपने ३ मिनट के भाषण में उन्होंने ना कोई किसी तरह का वायदा किया और ना ही विकास से सम्बंधित कोई बात की। बड़े सरल शब्दों में उन्होंने उनकी जीत को कार्यकर्ताओं की और लोगो का vishvaash बताया। उन्होंने pahnaai गई पगड़ी की laaz रखने की बात कही !

2 comments:

  1. vary gud kunnar ji
    from
    navin bannaram jora ballarpur maharashtara

    ReplyDelete